दरभंगा के स्थानीय राजेंद्र भवन में आयोजित सेमिनार में शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट ने रविवार को आयोजित एक प्रोग्राम में दो सौ छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। इसमें छह टैब के अलावा कई छात्रों को कलाई घड़ी, बैग और छात्रवृत्ति प्रदान की गयी तथा कई शिक्षकों को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को संस्थान के एमडी ई अभिषेक झा, शैक्षणिक निदेशक संतोष कुमार, एसोसिएट निदेशक ई आशुतोष झा, कुमार अंशुमान, रौनक वत्स ने भी सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन संजीव सिन्हा ने दिया। इस मौके पर मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, चित्रसेन कुमार, राकेश सिंह, अमरदीप कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार व मनोज कुमार भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बिहार के गरीब और मेधावी छात्रों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से हर बार की तरह इस बार भी संस्थान के द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट में शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के 25 हजार प्रतिभावान छात्रों ने भाग लिया था। इसी परीक्षा में सफल 200 छात्रों को सम्मनित किया गया। एक दिसंबर को आयोजित किये गये इस परीक्षा में राज्य के करीब 13 हजार छात्र शामिल हुए थे। संस्थान के निदेशक इंजीनियर अभिषेक झा ने इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट बिहार की एक मात्र ऐसी संस्था है तो केवल मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की ही तैयारी करवाता है। इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने में विशेषज्ञ और अनुभवी हैं।
Source: The Aaryavart