शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया है. शिखर कैरियर इंस्टीच्यूट बिहार के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया था. शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को बिहार के सभी जिलों में किया गया था.
जिन जिलों में परीक्षा में आयोजित की गई थी उनमें- गया, बक्सर, मोतिहारी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, आरा, समस्तीपुर, नालंदा, जहानाबाद, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सासाराम, जमुई, मधुबनी, पूर्णिया, छपरा, औरंगाबाद, सहरसा, अररिया, भागलपुर, सीतामढ़ी, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा एवं पटना शामिल है.
शिक्षकों को मोमेंटो और शॉल देकर किया गया सम्मानित
इस परीक्षा में लगभग 13000 बच्चे शामिल हुए. पूर्व में बिहार में 25000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जो काफी सफल रही थी. आशीर्वाद प्लेस, स्टेशन रोड, रामराज्य मोड़ सीवान में आयोजित सेमिनार में सफल 450 छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 4 टैब वितरित किए गए. 6 छात्रों को कलाई घड़ी तो वहीं 25 से ज्यादा छात्रों को बैग और छात्रवृत्ति दी गई. कई शिक्षकों को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया है.
संस्थान के एमडी ई. अभिषेक झा, शैक्षणिक निदेशक संतोष कुमार, एसोसिएट निदेशक ई. आशुतोष झा, कुमार अंशुमान, रौनक वत्स ने सेमिनार को संबोधित किया. संजीव सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, चित्रसेन कुमार, राकेश सिंह, अमरदीप कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार एवं मनोज कुमार कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे.
संस्थान में हैं अनुभवी और विशेषज्ञ शिक्षक
आपको बता दें कि शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट बिहार की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाती है. शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने में विशेषज्ञ एवं अनुभवी हैं. इनके द्वारा पढ़ाए गए सैकड़ों विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों जैसे एम्स, बीएचयू, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस इत्यादि में पढ़ रहे हैं.
Source : Live Cities